इंदौर में हुंकार भरेगी प्रियंका,मेगा रोड शो कर पंकज के पंजे को करेगी मजबूत!

इंदौर में हुंकार भरेगी प्रियंका,मेगा रोड शो कर पंकज के पंजे को करेगी मजबूत!
Spread the love

इंदौर | इंदौर की सियासत में प्रियंका गाँधी की एंट्री, जी हां इंदौर में पीएम मोदी की सभा के ठीक अगले दिन यानि 13 मई को प्रियंका इंदौर में मेगा रोड शो करने जा रही हैं….यहाँ प्रियंका कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी के समर्थन में चुनाव प्रचार करते नजर आएँगी
भाजपा के अभेद किले इंदौर लोकसभा सीट में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस पूरी ताकत से जुट गई है,सत्ता से सूखे को खत्म करने के लिए इंदौर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 13 मई को मेगा रैली करने जा रही है लिहाजा कांग्रेस इस रैली को मेगा इवेंट बनाने में जुट गयी है..15 साल बाद सत्ता में वापसी करने वाली कांग्रेस के पास इस बार सेंध लगाने की माकूल परिस्थियां नजर आ रही है लिहाजा इस बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती लिहाजा कांग्रेस की धुँवाधार स्टार प्रचारक प्रियंका को इंदौर के चुनावी रण में उतारा है …
शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के अनुसार प्रियंका वाड्रा गांधी का कार्यक्रम लगभग तय हो गया है। 13 मई को वे इंदौर आ रही हैं और उनका रोड शो संभवत: जवाहर मार्ग से निकलेगा…इस संबंध में शुक्रवार रात तक अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा।
कुल मिलाकर प्रियंका का महासचिव बनने के बाद यह प्रदेश का पहला दौरा है….राजनितिक पंडितो की माने तो इसे पीएम मोदी की सभा के काट के रूप में देखा जा रहा है…क्योंकि १२ मई को पीएम मोदी इंदौर के दशहरा मैदान में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे…बहरहाल प्रियंका के दौरे से कांग्रेस पार्टी को मालवा और निमाड़ के अंतर्गत आने वाली आठ सीटों इंदौर, रतलाम, धार, खरगोन, मंदसौर, देवास, उज्जैन और खंडवा सीटों पर फायदा होने की उम्मीद है..

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED