भोपाल: देशभर में जारी किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए अब कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करने जा रही है. जिसकी शुरूआत 15 जनवरी को प्रदेशभर में होने वाले चक्काजाम से होगी.
किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रेस वार्ता भी की. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरीया, विधायक जीतू पटवारी और सज्जन सिंह वर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उपस्थित रहे.
पत्रकारों के चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राजधानी दिल्ली की बॉर्डर आंदोलनरत किसानों को आज का किसान बताते हुए कानून और नियम समझने वाला बताया. वहीं अब कांग्रेस भी प्रदेशभर में किसाने के समर्थन में आंदोलन करने के लिए तैयार है. जिसकी शुरूआत 15 जनवरी को दो घंटे के चक्काजाम के साथ होगी.
बहरहाल, अब देखने वाली बात होगी की किसानों के समर्थन में आंदोलन करने जा रही कांग्रेस को किसानों का ही कितना समर्थन मिल पाता है.
COMMENTS