भोपाल:- एमपी की कमलनाथ सरकार के मंत्रियों और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बीच चल रही चिठ्ठी कलह पर नेतापक्ष गोपाल भार्गव ने चुटकी लेते कहा है कि कांग्रेस की हालात कौन बनेगा करोड़ पति के कठिन प्रश्न की तरह हो गई हैं,मुश्किल है की मध्यप्रदेश के सी एम का नाम बताना.जबकि कौन बनेगा करोड़ पति के ज्ञानी भी नहीं बता पाएंगे आखिर प्रदेश सीएम कौन हैं.
कांग्रेस की अंदरूनी कलह अब सड़को पर दिखने लगी हैं, इस कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता एवं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश में सिद्धांतो और कायदों को लेकर सरकार बनी ही नही है..सपा,बसपा निर्दलीय को मिलाकर बनी. प्रदेश मे चल रही मिलावटी सरकार.यहां मलाई की लड़ाई चल रही है. पिछले आठ महीनों के कामकाज ढप पड़ा हे.
नेता प्रतिपक्ष यही नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस में चल रही चिठ्ठी कलह पर चुटकी लेते हुए कहा कांग्रेस की हालत कौन बनेगा करोड़ पति के कठिन प्रश्न की तरह हो गई हैं,मुश्किल है की मध्यप्रदेश के सी एम का नाम बताना.जबकि कौन बनेगा करोड़ पति के ज्ञानी भी नहीं बता पाएंगे प्रदेश के सीएम कौन हैं?
कुल मिलकर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपने ही अंदाज में कमलनाथ सरकार पर निशाना साध दिया हैं, बहरहाल सीएम कमलनाथ आखिर कब इन डैमेज को कंट्रोल करेंगे क्योकि प्रदेश में कांग्रेस नेताओं की बयानबाजियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
COMMENTS