भोपाल : निकाय चुनाव की तारीख भले ही अब तक तय ना हुई हो, लेकिन भाजपा ने अभी से चुनावों के लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच भाजपा अब प्रदेश के सभी निकायों के लिए अलग-अलग घोषणा पत्र बनाने की तैयारी कर रही है.
प्रदेश की सत्ता में काबिज बीजेपी ने अब नगर स्तर पर होने वाले चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. नगर निकाय चुनाव को लेकर संगठन ने गठित की समिति के साथ चुनावी रणनीति तैयार करने को लेकर खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्य़क्ष वीडी शर्मा और समिति के संयोजक उमाशंकर गुप्ता ने बैठक की.
निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए समिति के संयोजक उमा शंकर गुप्ता ने बताया की प्रदेश के सभी निकायों को लेकर अलग-अलग घोषणा पत्र तैयार किए जाएंगे. सभी निकायों में अलग-अलग घोषणापत्र बनाने की रणनीति को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा, और खुद की जीत का दावा ठोका.
बहरहाल, अब देखने वाली बात होगी की निकाय चुनावों को लेकर भाजपा की ओर से आजमाए जा रहे इस पैतरें का क्या कुछ प्रभाव आने वाले चुनावों पर देखने को मिलता है.
COMMENTS