भोपाल | प्रज्ञा ठाकुर मुझे आतंकवादी कहती है….अगर मैं आतंकवादी हूँ तो मुझे गिरफ्तार करो..कांग्रेस कभी आतंकवाद से समझौता नहीं करती…ये बात भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीहोर में में कही.
मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट भोपाल में जुबानी जंग सातवे आसमान पर है..भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बीच वार पलटवार का दौर जारी है..प्रज्ञा द्वारा आतंकी कहने पर अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने करारा जवाब दिया है..सीहोर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए दिग्गी राजा ने कहा कि कांग्रेस ने कभी आतंकवाद से समझौता नहीं किया…और प्रज्ञा कहती है में आतंकवादी हूँ..अगर आतंकवादी हूँ तो मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं करते है..शिवराज मुझे देशद्रोही कहते है..लेकिन पुलिस गिरफ्तार करने से मना करती है..
कुल मिलाकर चुनाव कि तारीख जैसे जैसे नज़दीक आ रही है वैसे वैसे ये चुनावी जंग आने वाले दिनों में और तेज देखने को मिलेगी..लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि भोपाल का बाजीगर कौन होगा..
COMMENTS