रविंद्र सिंह छाबड़ा बने हाई कोर्ट के अति.महाधिवक्ता !

Spread the love

इंदौर | सीनियर एडवोकेट रविंद्र सिंह छाबड़ा ने इंदौर हाई कोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता का पदभार संभाल लिया है,अतिरिक्त महाधिवक्ता ने टीम गठित कर सरकार का पक्ष रखने की बात कही साथ ही न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग करें की बात कही.

प्रदेश में सरकार बदलने के बाद उच्च न्यायालयों के महाधिवक्ता कार्यालयों में भी बदलाव का दौर प्रारंभ हो गया है। हाल ही में प्रदेश के महाधिवक्ता के बाद इंदौर ग्वालियर जबलपुर में अतिरिक्त महाधिवक्ताओ की भी नियुक्ति कर दी गई है,इंदौर हाई कोर्ट के लिए नव नियुक्त अतिरिक्त महाधिवक्ता रविंद्र सिंह छाबड़ा ने आज पदभार संभाल लिया..इस मौके पर बड़ी संख्या में हाई कोर्ट जिला कोर्ट के अधिवक्ता गण उपस्थित थे.
पदभार संभालने के बाद अतिरिक्त महाधिवक्ता रविंद्र सिंह छाबड़ा ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि हाईकोर्ट में राज्य सरकार का पक्ष मजबूती से रखें । छाबड़ा ने कहा कि हाई कोर्ट में नई सरकारी अधिवक्ताओं की नियुक्ति नहीं होने तक पूर्व से नियुक्त सरकारी वकीलों के साथ ही मिलकर काम करेंगे

कुल मिलाकर अतिरिक्त महाधिवक्ता छाबड़ा के आने से उम्मीद लगाई जा रही है कि अब न्यायलय में काम काज का एक अलग ढंग देखने को मिलेगा

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED