उज्जैन : राजधानी दिल्ली में हुए उस घटनाक्रम ने पूरे देश को हिला दिया, जिसमें किसानों की ट्रैक्टर रैली के बीच कुछ लोग लाल किले पर पहुंचे और तिरंगे झंडे का अपमान किया. वहीं अब राजधानी में हुई उपद्रव की घटना को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का बयान सामने आ गया है. जिसमें वह इस घटना को भाजपा का प्रायोजित षडयंत्र बता रहे हैं.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में किसानों ने ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था. जिसमें कुछ किसान ट्रैक्टर लेकर लाल किले की तरफ जाने लगे, वहीं इस बीच किसानों और पुलिस का विवाद हो गया. जिसके बाद कुछ लोग लाल किले पर पहुंचे और अपना झंड़ा लगा दिया. वहीं अब इस पूरे घटनाक्रम की देशभर में निंदा हो रही है.
वहीं अब राजधानी में हुई उपद्रव की घटना को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का बयान सामने आ गया है. जिसमें उन्होंने उपद्रव की घटना को भाजपा का प्रायोजित षडयंत्र बताते हुए, शरारती तत्वों को सरकारी अधिकारी और कर्मचारी बताया है. दिग्गी राजा के इस बयान से पूरी सियासत में खलबली मच गई है.
COMMENTS