भोपाल : राजधानी से दूर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कैबिनेट के साथ मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की योजना तैयारी की. इतना ही नहीं सीएम ने सभी मंत्रियों से अपने-अपने विभागों में इस योजना को कैसे गति मिल सके इसको लेकर सक्रिय रहने के निर्देश भी दिए. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को लेकर सीएम शिवराज अब एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. यही कारण रहा की सीएम ने इसे लेकर पूरे कैबिनेट के साथ एक बैठक भी की जो की राजधानी भोपाल से दूर किसी एकांत स्थल पर आयोजित की गई थी.
बैठक में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों का प्रेजेंटेशन सबके सामने रखा है.
वित्त मंत्री जगदिश देवड़ा ने बताया कि, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए बने रोड़मैप पर सभी मंत्रियों से साथ चर्चा हुई है.
राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की माने तो मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा प्रदेश है. जहां सरकार ने सबसे पहले इस योजना पर काम शुरू किया है.
खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, सभी मंत्रालय आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए गंभीरता के साथ काम कर रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि, पीएम मोदी की ओर से देखे गए आत्मनिर्भर भारत के सपने पर हम सभी सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं.
वन मंत्री विजय शाह ने बताया कि, वन मंत्रालय ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को लेकर काम शुरू कर दिए हैं. साथ ही आगे भी कई अलग-अलग तरह के काम किए जाएंगे.
राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे ने बताया कि, आयुष विभाग ने भी प्रदेश में कई रोजगार के अवसर खोलें हैं. और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.
बहरहाल, अब देखने वाली बात होगी की मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयासों का आगे कितना असर देखने को मिलता है.
COMMENTS