इंदौर : श्रम कानूनों में किए गए बदलावों के खिलाफ श्रम और औद्योगिक न्यायालय अभिभाषक संघ के तत्वावधान में सभी ट्रेड युनियन श्रमायुक्त कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने धरना देकर प्रदर्शन किया.
विरोध-प्रदर्शन में इंदौर के अलावा पीथमपुर, देवास के श्रमिक और इंटक, एटक, सीटू आदि श्रम यूनियनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. जहां सभी ने राज्यपाल और श्रम मंत्री के नाम से ज्ञापन प्रेषित कर श्रम कानून में संशोधनों को लागू नहीं करने की मांग की.
धरना दे रहे श्रमिकों ने बताया कि, यह मजदूरों का देश है और अब सरकार ने सभी मजदूरों को बेसहारा कर दिया है. अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट गिरीश पटवर्धन ने बताया कि श्रम कानूनों में किए गए संशोधन श्रमिकों और श्रम संघ के हितों के विपरीत हैं. इसका व्यापक प्रभाव श्रमिकों और श्रम यूनियनों पर पड़ने वाला है. धरना-प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में श्रमिकों के साथ ही श्रम यूनियनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
COMMENTS