स्वच्छता का पंच लगाने के लिए मैदान में सांसद शंकर लालवानी, अधिकारियों के साथ लिया जायजा!

स्वच्छता का पंच लगाने के लिए मैदान में सांसद शंकर लालवानी, अधिकारियों के साथ लिया जायजा!
Spread the love

इंदौर : लगातार चार बार देश में सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल करने वाला शहर इंदौर, अब स्वच्छता का पंच लगाने की तैयारी कर रहा है. इस बीच नाला टैपिंग के कार्यों का जायजा लेने खुद सांसद शंकर लालवानी नाला वॉक पर निकले.

अक्सर अपनी सक्रियता को लेकर चर्चा में रहने वाले सांसद शंकर लालवानी का एक बार फिर एक्शन मोड़ में दिखाई दिये. इस बार सांसद लालवानी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर किए जा रहे नाला टैपिंग के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान सांसद जी ने ना सिर्फ व्यवस्थाओं को देखा, बल्कि ट्रीटेड वाटर को हाथ में लेकर उसकी जांच भी की.

सांसद ने पालदा के इंडस्ट्रियल एरिया से नालों की व्यवस्थाओं को देखना शुरू किया और फिर मूसाखेड़ी, तेजपुर गड़बड़ी होते हुए सांसद का यह काफिला अमितेश नगर तक जा पहुंचा. सांसद के इस दौरे के बाद निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि, सांसद ने अपने दौरे के दौरान कई सुझाव अधिकारियों को दिए हैं, जिन पर अमल किया जाएगा.

बहरहाल, सांसद की इस सक्रियता ने एक बार फिर इस बात को दर्शा दिया की आखिर क्यू सांसद शंकर लालवानी देश के सबसे सक्रिय सांसद है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED