कैलाश सारंग के निधन से BJP में शोक की लहर, Shivraj ने दिया कंधा!

कैलाश सारंग के निधन से BJP में शोक की लहर, Shivraj ने दिया कंधा!
Spread the love

भोपाल .  मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद कैलाश नारायण सारंग का पार्थिव शरीर रविवार को स्टेट हैंगर पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया। सीएम ने कैलाश सारंग के दोनों बेटों विवेक सारंग और विश्वास सारंग के साथ ही परिवार के शोकाकुल सदस्यों को ढाढस बंधाया। एयरपोर्ट से पार्थिव देह को 74- बंगले स्थित उनके निवास पर लाया गया, जहां पर शिवराज सरकार के कई मंत्री और भाजपा नेता उनके अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे और उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनसंघ के बीज को विशाल वटवृक्ष में तब्दिल करने में स्वर्गीय कैलाश सारंग का अतूल्यनीय योगदान है। सीएम ने कहा कि हमारे जैसे कार्यकर्ताओं को हमेशा उनका स्नेह औऱ मार्गदर्शन मिला है। आपको बता दें कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता कैलाश सारंग जनसंघ के शुरूआती दौर के नेताओं में से एक हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और राजमाता विजयराजे सिंधिया के साथ मिलकर काम किया है। कैलाश सारंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘नरेंद्र से नरेंद्र’ शीर्षक से किताब भी लिखी है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED