मध्य प्रदेश. प्रदेश के धार जिले में आदिवासी संगठन ‘जय आदिवासी युवा संगठन’ (जयस) ने आने वाली विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.’अबकी बार आदिवासी सरकार’ के नारे के साथ धार जिले की कुक्षी तहसील में महारैली का आयोजन किया गया. इसमें 25 हज़ार लोग शामिल हुए. महारैली में उन्होंने सन्देश दिया है की आदिवासी अब किसी के बहकावे में नहीं आएंगे. उन्होंने साथ में यह भी कहा है की कांग्रेस और बीजेपी ने आदिवासियों को पिछड़ा वर्ग बना कर रख दिया है.
आदिवासी समाज ने 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. अन्य सीटों पर ओबीसी, दलित और अन्य समुदाय के लोगों, गरीबों, किसानों और समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े हर व्यक्ति से संपर्क करने की बात की गई. राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर साल के अंत में चुनाव होने हैं.
COMMENTS