आकाश इतने वोटों से जीतेंगे,जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी – कैलाश विजयवर्गीय

Spread the love

इंदौर | मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित सीटों में शुमार है इंदौर विधानसभा 3,जी हां इंदौर का दिल कहे जाने वाली विधानसभा 3 से भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश यहां से मैदान में है, तो वही कांग्रेस से तीन बार प्रत्याशी रहें आश्विन शुक्ला इस बार मैदान में तक ठोकते नजर आए थे,इस बार इस विधानसभा पर सबकी नजर है,इस सीट से कैलाश की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है

वही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय यदि 15 हजार से कम वोटों से कम से जीते तो मैं समझूंगा कि इस शहर की सेवा करने में मुझसे कोई कसर रह गई है,साथ ही भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा, विधानसभा 3 से आकाश इतने वोटों से जीतेंगे, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी,लेकिन राह इतनी भी आसान नहीं है, उनका मुकाबला तीन बार विधायक रहे कांग्रेस के अश्विन जोशी से है जो विधानसभा 3 की जनता का मिज़ाज बखूबी जानते है, ऐसे में मुकाबला बड़ा ही दिलचल्प होने की संभावनाएं नजर आ रही है.

कुल मिलाकर जनता मौन है,कैलाश भले ही आकाश की जीत का दावा कर रहें है लेकिन राह इतनी भी आसान नहीं है,इन दावों में कितनी सच्चाई है इस पर से भी पर्दा चंद घंटो में उठ जायेगा.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED