Uncategorizedअपराधएमपी-ब्रेकिंगचुटकी-बजा-केजीवनशैलीताजा-खबरपर्दे-के-पीछेबॉलीवुडमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

WC 12 में भारत दोहराएगा ये इतिहास, देखें दोनों टीमों का रिकॉर्ड

विश्व कप के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है लेकिन सिर्फ प्रदर्शन ही नहीं, संयोग और हालात भी बयां कर रहे हैं, इस बार विश्व चैंपियन बनने की फिर हमारी बारी है। बीते तीन विश्वकप से मेजबान देश ही विश्व विजेता बनता आ रहा है। 2011 में अंतिम बार भारत अपनी मेजबानी में चैंपियन बना था। 2015 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया विजेता बना और 2019 में इंग्लैंड ने अपनी मेजबानी में पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

दरअसल 12 साल बाद भारत विश्वकप का न सिर्फ मेजबान है बल्कि फाइनल में भी जगह बना चुका है। यही नहीं विश्वकप के 48 साल के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब दो देश दूसरी बार आपस में फाइनल खेलने जा रहे हैं। 1996 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका में फाइनल हुआ था। 96 में श्रीलंका विजेता बना तो 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने इस हार का बदला लिया। 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराया। इस बार बदला लेने की बारी टीम इंडिया की है। यह संयोग बता रहे हैं कि टीम इंडिया तीसरी बार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को विश्व चैंपियन बन सकती है।

इस विश्वकप में 711 रन बना चुके विराट कोहली फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप का पांचवां मैच खेलेंगे। विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 का क्वार्टर फाइनल, 2015 का सेमीफाइनल और 2019, 2023 का लीग मैच खेल चुके हैं। 2011 में विराट ने 24 रन बनाए थे, तब उनके साथ 52 रन पर दो विकेट लेने वाले अश्विन भी खेले थे। 2015 में उन्होंने 1 रन बनाया था। तब रोहित ने 34 रन की पारी खेली थी। 2019 में विराट ने 77 गेंद में 82 रन बनाकर भारत को जिताया था। तब रोहित ने 57 रन बनाए थे।

इस टीम में विराट, रोहित (2015,19), अश्विन (2011, 15) के अलावा बुमराह (2019), कुलदीप (2019), शमी (2015), राहुल (2019), जडेजा (2015) को पिछले विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का अनुभव है।ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इस विश्वकप में वैसी फॉर्म में नहीं हैं, जिसके लिए वह विख्यात हैं, लेकिन 2015 और 2019 के विश्वकप में वह भारत के खिलाफ 105 और 69 रन (कुल 174) की पारियां खेल चुके हैं। डेविड वॉर्नर ने 2015 में 12 और 19 में 56 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्मिथ (2015, 19), वॉर्नर (2015, 19), स्टार्क (2015, 19), हेजलवुड (2019), मैक्सवेल (2015, 19), स्टोइनिस (2019), कमिंस (2019), जांपा (2019) को भारत के खिलाफ विश्वकप में खेलने का अनुभव है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button