इंदौर : इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया और काॅमन एंट्रेस टेस्ट याने सीईटी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति डाॅक्टर नरेंद्र धाकड़ का घेराव कर दिया।
सोमवार सुबह देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीईटी परीक्षा में बड़ी धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कुलपति के कक्ष में दाखिल होने के लिए भी कार्यकर्ताओं अड़े रहे। बढ़ते हंगामे के बीच पुलिस भी मौके पर पहुुंची। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि यूनिवर्सिटी ने सीईटी परीक्षा का जिम्मा उस कंपनी को सौंपा है जिस पर पहले भी गड़बड़ी के आरोप लग चुके हैं। वहीं एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्रों को परीक्षा में कम नंबर दिए जाने का मामला भी उठाया। इस दौरान कुलपति के कक्ष के बाहर भी छात्र नेताओं हंगामा करते हुए नजर आए। वहीं छात्र नेताओं ने गेट तोड़ने की कोशिश भी की और कुलपति से भी तीखी बहस की।
उधर इस मामले में कुलपति का कहना था कि परीक्षा नियमों को ध्यान में रखकर कराई गई हैं , जबकि छात्रों की शिकायत को लेकर कुलपति का कहना था कि जो भी विसंगतियां है उन्हें दूर किया जाएगा।
कुलमिलाकर, देखने वाली बात ये होगी कि किस तरह से यूनिवर्सिटी प्रशासन प्रवेश परीक्षा को लेकर लगे आरोपों पर अपनी सफाई पेश कर पाती है।
COMMENTS