इंदौर . मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में गुंडें-बदमाशों की आर्थिक कमर तोड़ने के साथ अब जिला प्रशासन शहर के लिए नासूर बन चुके भू-माफियाओं पर अपना शिंकजा कस रहा है। दरअसल, भू-माफियाओं द्वारा धोखाधड़ी कर लोगों की जमीन को हथिया लिया जाता है या उस पर कब्जा कर लिया है। लेकिन अब ऐसे भू-माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है। इसी कड़ी में खजराना क्षेत्र के भूमाफिया व गुंडे बब्बू व छब्बू के यहां कार्रवाई की। आपको बता दे कि दोनों ने कई लोगों की जमीन हथियाने के साथ ही धोखाधड़ी करते हुए जमीनों का सौदे किए है। कलेक्टर मनीष सिंह की माने तो दोनों ही समाज के दुश्मन है। जिन पर कार्रवाई की गई है। ऐसे जितने लोग है उन पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि अब जिला प्रशासन ऐसे कई माफियाओं की कुंडली तैयार कर रहा है। जिन पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
5000on
Not found any post
COMMENTS