मनावर |टिकट वितरण के बाद पूरे प्रदेश की तरह धार ज़िले में भी बाग़ी सड़क पर हैं,आज जयस से कांग्रेस में शामिल हुए डॉ हीरालाल अलावा ने नामांकन दाखिल किया, इस दौरान अलावा और उनके साथ नामांकन दाखिल कराने आए दिग्विजय सिंह को काले झंडे दिखाए गए.
जब से मनावर सीट से कांग्रेस ने जयस से आए डॉ हीरालाल अलावा को अपना प्रत्याशी बनाया है उनका भारी विरोध हो रहा है. कांग्रेस के ज़मीनी कार्यकर्ता पार्टी के इस निर्णय का लगातार विरोध कर रहे हैं.
शुक्रवार काफिले के दौरान सड़क किनारे खड़े कुछ युवकों ने उन्हें काले झंडे दिखाए. हीरालाल अलावा के विरोध में नारेबाजी भी की गई,सूत्रों के अनुसार दिग्विजय सिंह असंतुष्ट नेता निरंजन डाबर को समझाइश देने आए थे लेकिन उनके यहां घुसते ही कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह के काफिले को काले झंडे दिखा दिए.
COMMENTS