एमपी में ख़त्म हुई कैश की किल्लत, ATM में भरे जा रहे नोट

एमपी में ख़त्म हुई कैश की किल्लत, ATM में भरे जा रहे नोट
Spread the love

भोपाल। मध्यप्रदेश में नकदी के संकट को ख़त्म करने के लिए 10 हजार एटीएम में 100 करोड़ रुपए अतिरिक्त पहुंचाना शुरू कर दिया गया है. फ़िलहाल एटीएम की स्थिति सामान्य रही. हालांकि, 100 के नोट बहुत कम एटीएम में मिले. अधिकांश एटीएम में पैसा मिला, वहीं बैंक अधिकारीयों ने अगले 48 घंटे में और भी सुधार की संभावना जताई है.

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चिंता जताने और राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति गर्माने के बाद बैंकों ने स्पेशल टॉस्क फोर्स बनाकर एटीएम में कैश फ्लो बढ़ा दिया है. जहां प्रदेश के सभी एटीएम में पहले 400 करोड़ स्र्पए डाले जाते थे, बुधवार को करीब 500 करोड़ स्र्पए डाले गए. कुछ एटीएम में तो 500 के नोट ही डाले गए ताकि ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

आरबीआई सूत्रों के मुताबिक कैश की किल्लत दूर करने 500 के नोटों की सप्लाई बढ़ा दी गई है. 500 के नए नोट भी आरबीआई ने बैंकों को देना शुरू कर दिए हैं. इधर, बैंकों ने भी एटीएम में पर्याप्त मात्रा में कैश उपलबध कराने के निर्देश एजेंसियों को दिए हैं.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED