भोपाल | मुख्यमंत्री कमलनाथ पहली बार विधानसभा सदन पहुंचे जहा उन्होंने विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारीयों से चर्चा भी की.
दरअसल,मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र 7 जनवरी से शुरू हो रहा है, मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ पहली बार विधानसभा सदन पहुंचे जहाँ अधिकारीयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधानसभा परिसर में घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.और अपने कक्ष में जाकर अधिकारीयों से चर्चा भी की.
15वीं विधानसभा के पहले सत्र में प्रदेश के नव निर्वाचित विधायक शपथ लेंगे जिसे लेकर विधानसभा को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.इस दौरान विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को सदन के सभी रास्तों और कक्षों से वाकिफ भी करवाया.
कुल मिलाकर 15वीं विधानसभा के पहले सत्र को लेकर न सिर्फ नए विधायक उत्साहित है बल्कि सीएम कमलनाथ के चेहरे पर भी अलग ही जोश देखा जा रहा है.
COMMENTS