PULWAMA ATTACK के बाद एमपी की राजधानी में लगे राष्ट्र विरोधी नारे !

PULWAMA ATTACK के बाद एमपी की राजधानी में लगे राष्ट्र विरोधी नारे !
Spread the love

भोपाल – जिस प्रकार जेएनयू में राष्ट्र विरोधी नारे छात्रों द्वारा लगाए गए थे, उसी तर्ज पर भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा राष्ट्र विरोधी नारे लगाए जाने का मामला सामने आ रहा है, कॉलेज में पढ़ाई कर रहे काश्मीरी छात्रों पर कॉलेज परिसर में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने का आरोप है.कॉलेज में ही पढ़ाई कर रहे कुछ छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर फेसबुक के माध्यम से राष्ट्र विरोधी पोस्ट भी की गई हैं.वही काश्मीरी छात्रों के इस कृत्य की जानकारी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे अन्य छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन को दीं,जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने कोलार थाने में शिकायत दर्ज करा आरोपी छात्रों को सस्पेंड कर दिया. फिलहाल मामला साइबर पुलिस को सौंप दिया गया है,जिसके बाद पुलिस द्वारा छात्रों के सोशल मीडिया अकॉउंट को खंगाला जा रहा है.

राजधानी भोपाल में काश्मीरी छात्रों द्वारा फेसबुक पर राष्ट्र विरोधी टिप्पणी करने का मामला सामने आ रहा है, गौरतलब है की छात्रों द्वारा शाहीदों पर टिप्पणी की गई थी, जिसके बाद मामला कोलार थाना पहुंचने पर पुलिस द्वारा कॉलेज प्रबंधन से पूछताछ की गई , जिसके उपरान्त प्रबंधन ने भी दोसी 6 छात्रों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है. पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दोसी छात्रों के घरों में छापेमारी की जा रही है पर छात्र अभी घरों में नहीं पाए गए हैं.

वहीं पुलिस का इस संबंध में कहना है की जांच की जा रही है जिन जगहों में छात्र रहते हैं उन जगहों को सील करने के साथ-साथ सघन जांच की जा रही है. वहीं खबर लगते ही बजरंग दल कार्यकर्ता कॉलेज पहुंच गए वा आरोपी छात्रों पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं.वहीं पुलिस इस संबंध में अपना बचाव करती नज़र आ रही है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED