भोपाल | लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने जतारा विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गाँधी ने कहा कि आधा चुनाव होने के बाद पीएम मोदी का चेहरा सिकुड़ गया.
चार चरण का चुनाव खत्म होने के बाद आने वाले चरणों के लिए लोकसभा चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है. टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जतरा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सारे मोदी चोर हैं। देश की गरीब जनता का करोड़ों रुपया लेकर विदेश भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के लोगों ने इस मामले को मेरे खिलाफ सुप्रीमकोर्ट ले गए हैं। लेकिन मैं सिर्फ चैकीदार कहता हूं, जनता अपने आप चोर कहने लगती है। राहुल ने कहा कि चैकीदार ने चोरों को करोड़ों रुपया 15 चोरों को दे दिया।
राहुल बोले कि आधा चुनाव पूरा हो चुका है, आज नरेंद्र मोदी का चेहरा देखिए पूरी तरह से सिकुड़ गया है. हमारी सरकार बनते ही हम राफेल पर जांच करवाएंगे और चैकीदार को सजा जरूर होगी…
कुल मिलाकर मतदान के बाद राहुल गाँधी पूरे जोश में नजर आ रहे है..बहरहाल अब देखना होगा कि जनता का जनादेश क्या होता है..
COMMENTS