नरोत्तम के चैलेंज के बाद ACTION में कमलनाथ, हुई गिरफ्तारी !

नरोत्तम के चैलेंज के बाद ACTION में कमलनाथ, हुई गिरफ्तारी !
Spread the love

भोपाल- बहुचर्चित ई-टेंडरिंग घोटाले की छानबीन में जुटी आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ ईओडब्ल्यू ने पूर्व मंत्री और भाजपा नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा के निज सचिव वीरेंद्र पांडे और ओएसडी रहे निर्मल अवस्थी को हिरासत में ले लिया है.

ई-टेंडर घोटाले में शुक्रवार को गिरफ्तार हुए पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दोनों निज सचिवों को शनिवार को ईओडब्ल्यू पुलिस ने भोपाल कोर्ट में पेश कर दिया. कोर्ट ने दोनों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि ईओडब्ल्यू को छानबीन के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. इनमें यह भी बताया जाता है कि पांडे और अवस्थी हैदराबाद की मेसर्स मैक्स मेंटेना लिमिटेड कंपनी के सतत संपर्क में रहे. इन दोनों के घोटाले में शामिल अन्य कंपनियों से कनेक्शन तलाशे जा रहे हैं.

छानबीन में यह भी पता चला है कि दोनों का कनेक्शन सोरठिया वेलजी प्रा.लिमिटेड कंपनी के टेंडर से जोड़कर देखा जा रहा है. इस मामले में अब यह भी माना जा रहा है कि जांच एजेंसी पूर्व मंत्री से भी पूछताछ कर सकती है, शक की सुई एक वरिष्ठ आईएएस पर भी उठ रही है. उस समय वे विभागीय प्रमुख थे. हालाँकि पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुला चैलेंज दिया है उनके खिलाफ कोई सबूत हो तो गिरफ्तार करके दिखाए.

कुल मिलाकर इस पूरे मामले में प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या कार्रवाई के नाम पर केवल छोटी मछलियों को ही पुलिस अपनी गिरफ्त में लेगी या कोई मगरमछ भी जांच में सामने आएगा.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED