इंदौर– इंदौर कृषि कॉलेज के छात्रों ने कृषि मंत्री सचिन यादव के आश्वासन के बाद 4 दिन के लिए अपनी हड़ताल को रोक दिया है जिसके बाद कॉलेज के ताले खोले गए.
केंद्र और राज्य सरकार की कृषि शिक्षा की नीतियों के खिलाफ करीब 15 दिन से भी अधिक समय से हड़ताल कर रहे इंदौर कृषि कॉलेज के छात्रों ने 4 दिन के लिए अपनी हड़ताल को होल्ड कर दिया. दरअसल ये फैसला कृषि मंत्री सचिन यादव के आश्वासन के बाद लिया गया. कृषि मंत्री सचिन यादव ने छात्रों की मांग सुनी और उन्हें 30 तारीख तक समस्या का समाधान करने को कहा है जिसके बाद हड़ताल कर रहे छात्रों ने कॉलेज का ताला खोल दिया.
कुल मिलाकर मंत्रीजी के आश्वासन के बाद हड़ताली छात्रों को शांति जरूर मिली है. लेकिन अब देखना होगा कि वाकई में छात्रों की मांगे पूरी होती है या नहीं.
COMMENTS