नन्हें अजय ने पीएम मोदी से लगाई थी मदद की गुहार,दादा दयालु ने दिखाई दरियादिली !

नन्हें अजय ने पीएम मोदी से लगाई थी मदद की गुहार,दादा दयालु ने दिखाई दरियादिली !
Spread the love

इंदौर | नन्हें मासूम ने वीडियो बनाकर मांगी पीएम मोदी से मदद …जी हां इंदौर के ३री क्लास में पढ़ने वाले अजय ने पीएम मोदी से अपनी समस्याओं को लेकर एक वीडियो बनाया …जो लगातार सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा था ..लेकिन जैसे ही इसकी सुचना भाजपा विधायक रमेश मेंदोला को पहुंची वैसे ही दादा दयालु की के नाम से मशहूर रमेश मेंदोला ने बच्चे की सारी जरूरतें पूरी कर दी.
दरअसल,इंदौर में रहने वाला यह नन्हा अजय रोज 5 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाता था …न पहनने के लिए कपडे,न जूते,न स्कूल जाने के लिए साइकल …लेकिन जुनून कुछ कर गुजरने का पढ़ने का …यह मासूम बिना रुके…बिना थके रोज निकल पढ़ता था स्कूक के लिए ….न किसी से गिला न कोई शिकायत …..एक दिन मासूम अजय ने एक व्यक्ति से स्कूल जाने के लिए लिफ्ट मांगी ..और जब बच्चें ने अपनी परेशानिया उस व्यक्ति को बताई तो… व्यक्ति ने कहा तुम अपनी समस्या पीएम मोदी को क्यों नहीं बताते …बच्चे ने जवाब दिया …मेरे पास मोबाइल नहीं है …फिर क्या था व्यक्ति ने मासूम का अपने मोबाइल से वीडियो बना कर वायरल कर दिया …आईये सबसे पहले आपको सुनाते है मासूम अजय का वो वीडियो जिसमे पीएम मोदी से मदद की गुहार लगा रहा है …..

धीरे धीरे यह वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने लगा …प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर 2 के विधायक रमेश मेंदोला को इस बात का पता चला ….दादा दयालु के नाम से महशूर रमेश मेंदोला और उनकी टीम मासूम अजय की पड़ताल में लग गई …और आखिरकार मेंदोला और उनकी टीम को सफलता हाथ लगी उन्होंने अजय को स्कूल से ले जा कर उसकी सारी जरूरतें पूरी कर दी … ..आइये अब आपको सुनाते है यह वाकया खुद दादा दयालु यानि विधायक रमेश मेंदोला की जुबानी ..
अब आपको सुनाते है खुद अजय की जुबानी किस तरह वह अपनी जरुरत की चीजे पा कर खुश है ….
कुल मिलाकर अजय की कहानी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है ….पीएम मोदी तो ना सही लेकिन भाजपा के विधायक रमेश मेंदोला ने पीएम मोदी की और से मासूम की मदद कर उसके चेहरे पर खुशियां लाने का काम किया है …..आप भी अपने आस पास ऐसे किसी जरूरतमंद बच्चें की मदद कीजिये यकीं मानिये अच्छा लगेगा.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED