पीएम मोदी से मिलकर ये बोले आकाश विजयवर्गीय, जानिये

पीएम मोदी से मिलकर ये बोले आकाश विजयवर्गीय, जानिये
Spread the love

इंदौर : मिशन 2018 से पहले इंदौर की सियासत में नए समीकरण बनते हुए दिखाई दे रहे है. अपने पिता भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नक़्शे कदम पर चल रहे युवा नेता आकाश विजयवर्गीय इन दिनों चर्चाओं में है. जी हां आकाश ने अब इंदौर से सीधे दिल्ली में सियासी उड़ान भरी है. हाल ही में आकाश ने पीएम मोदी से मुलाकात की है.

बीते 23 मार्च को धार सांसद सावित्री ठाकुर के महू धार लोकसभा प्रतिनिधि मंडल के साथ आकाश विजयवर्गीय ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है.

29497852_1827773463941783_2977759162845044365_n

पीएम मोदी और आकाश के बीच हुई इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चा है कि- क्या पीएम मोदी से मिलकर आकाश कोई बड़ा सियासी कदम उठाएंगे.  मोदी की शिवभक्ति से आकाश भी वाकिफ है, लिहाजा उन्होंने देव से महादेव सोसायटी के बारे में उन्हें जानकारी दी और संस्था का स्मृति चिन्ह भी भेट किया. इस मुलाकात के बाद आकाश विजयवर्गीय खुद को ऊर्जा से भरा हुआ महसूस कर रहे है.

कैलाश विजयवर्गीय के मिशन आकाश को देखते हुए इस मुलकात के बाद राजनीतिक हलकों में खलबली मचना लाजमी है. अब देखना होगा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आकाश किस तरह की भूमिका निभाएंगे.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED