इंदौर में ड्रग्स पर होगा चौतरफा वार, कमिश्नर, कलेक्टर, IG ने बनाया ये PLAN !

इंदौर में ड्रग्स पर होगा चौतरफा वार, कमिश्नर, कलेक्टर, IG ने बनाया ये PLAN !
Spread the love

इंदौर . मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अब ड्रग एडिक्शन से मुक्ति के लिए नया केंद्र बनाने की कवायद शुरू हो गई है। मानसिक चिकित्सालय में इस केंद्र की शुरूआत होने जा रही है। इसकी तैयारियों का जायजा अधिकारियों ने लिया।  दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ड्रग माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है। वहीं नशे की लत से लोगों को उभारने के लिए प्रयास शुरू हो चुके है। इसी कड़ी में इंदौर में मानसिक चिकित्सालय में बनने वाले केंद्र की तैयारियों का जायजा अधिकारियों द्वारा लिया गया।

यहां संभागायुक्त डॉ.पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, आईजी योगेश देशमुख सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे। उन्होंने मानसिक चिकित्सालय का दौरा किया और सारी व्यवस्था को देखा।   एडीएम पवन जैन के मुताबिक मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल तरीके से इस केंद्र का शुभारंभ करेंगे। सभी तैयारियां फाइनल हो चुकी है। मुख्यमंत्री के दिए निर्देशानुसार सारी व्यवस्थाएं यहां की जा रही है।  एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित की माने तो नशा मुक्ति केंद्र मानसिक चिकित्सालय में बनाया जाएगा। 40 से 50 बिस्तर वाले केंद्र का शुभारंभ होगा। अधिकारियों द्वारा यहां दौरा किया गया है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED