इंदौर. मप्र में चुनाव प्रचार में व्यस्त भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रविवार देर रात कुछ समय के लिए सराफा चौपाटी पहुंचे। वे सराफा थाने के ठीक सामने प्रकाश मोदी की चाय की दुकान के ओटले पर बैठे। उन्होंने यहीं सराफा के बारे में जानकारी ली और रबड़ी, भुट्टे का कीस, कुल्फी और अन्य व्यंजनों का लुत्फ लिया।
शाह के सराफा पहुंचते ही बिजली गुल हो गई। हालांकि एक मिनट के बाद बिजली लौट भी आई। व्यंजनों का लुत्फ लेने के बाद शाह लौटने लगे तो पूरी गली में फैली मसालों की धांस से परेशान रहे। वे कभी छींकते तो कभी मुंह पर रुमाल रखते रहे।
COMMENTS