मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी शंखनाद किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया. मिशन एमपी को लेकर भाजपा सुप्रीमो अमित शाह ने कार्यकर्ता महाकुंभ में चुनावी बिगुल फूंकते हुए राहुल गांधी को टारगेट पर रखा…सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस पर NRC के मुद्दे पर राजनीति का आरोप लगाया. शाह ने कहा कि मोदी सरकार असम में एनआरसी लेकर आई और देश में 40 लाख घुसपैठियों की पहचान की गई. संसद में इसका भी कांग्रेस ने विरोध किया और उनके नेता कांओं-कांओं करने लगे, कांग्रेस NRC पर ऐसे रोई जैसे नानी मर गई हो. एक्सटेंशन- शाह भाषण वीओ- अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को दिन में सपने आते हैं कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है. लेकिन उन्हें पहले 2014 के बाद हुए चुनावों के नतीजे देखने चाहिए. एक के बाद बीजेपी विधानसभा चुनाव जीत रही है. शाह ने कहा कि राहुल बाबा की पार्टी की सरकार में अर्थव्यस्था का बंटाधार किया गया, राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलवाड़ हुई…
इतना ही नही शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी से पूछा कि क्या मध्य प्रदेश में राजा-महाराजा और उद्योगपतियों की सरकार चली, ऐसे में राहुल बाबा किस आधार पर जनता से वोट मांगेंगे….उन्होंने श्रीमान बंटाधार का जिक्र करते हुए दिग्विजय सिंह को भी निशाने पर लिया। एक्सटेंशन- वीओ- कुल मिलाकर एमपी में शिवराज के विजयी रथ को बरकरार रखने के लिए मोदी और शाह की जोड़ी ने मध्यप्रदेश में एंट्री कर ली है…राजधानी से कार्यकर्तओं को जीत का मंत्र देकर मोदी और शाह ने भाजपा की जीत की स्क्रिप्ट भी लिखी.. ब्युरो रिपोर्ट एमपी न्यूज़ भोपाल शाह का मिशन एमपी
COMMENTS