भोपाल – मंदसौर में आज राहुल गाँधी की सभा के बाद अब बीजेपी अपना अगला कदम उठाएगी. विधानसभा चुनाव की बैठक के लिए आ रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भोपाल दौरा अब राहुल गाँधी की सभा के आधार पर होगा.
राहुल गांधी की सभा में ज्यादा किसान न जुट पाएं इस मकसद के साथ मुख्यमंत्री कई बार मंदसौर दौरा कर चुके थे. लेकिन फिर भी सभा में काफी किसान और भीड़ नज़र आई, राहुल की सभा के बाद अब भाजपा के नेताओं की चिंता बढ़ गई है.
अब बीजेपी चुनाव को लेकर अपने अगले कदम और दौरे का निर्णय करेगी , राहुल के किसान समर्थन और सभा की सफलता या असफलता के आधार पर ही भाजपा अपनी अगली रणनीति बनाएगी. आज बुधवार को राहुल की सभा का फीडबैक लेने के बाद शाह के भोपाल दौरे की तारीख पर विचार होगा.
COMMENTS