इंदौर | इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के 1984 के सिख-विरोधी दंगे को लेकर दिए गए विवादित बायन पर पित्रोदा सिखों के निशाने पर आ गए है…इस मामले में शनिवार को इंदौर सहित देशभर में सिखों ने सेम के बयान की निंदा की और कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.
हाल ही में सैम पित्रोदा में एक इंटरव्यू में कहा था कि 1984 के दंगे हुए तो हुए…जो अब बहस का विषय बन गए है…वही इस बयान के बाद पित्रोदा अब सिख समुदाय के निशाने पर आ गए है…शनिवार को गुरु सिंघ सभा की अगुवाई में एम जी रोड तोपखाना गुरुद्वारा पर सिखों ने पित्रोदा के बयान की कड़ी निंदा की साथ ही लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं देने की अपील भी की..
इस मामले में सिख समाज देशभर में अपने पदाधिकारीयों के साथ आगामी रणनीति बनाने में जुट गया है ..बता दे की 1984 में इंदिरा गांधी की मौत के बाद भड़के सिख विरोधी दंगों में 3 हजार से ज्यादा सिख मारे गए थे .
COMMENTS