डॉ. हीरालाल अलावा का मनावर में जलाया पुतला !

Spread the love

मनावर| मनावर में कांग्रेस की और से प्रत्यासी बनाये गए जयस के नेता डॉ. हीरालाल अलावा का जमकर विरोध हो रहा है रविवार को मनावर में उनका पुतला जलाया गया और जमकर नारेबजी की गई.

एक बड़ा आदिवासी आंदोलन खड़े करने वाले डॉ.हीरालाल अलावा जी हां ये वही हीरालाल जो कुछ दिनों पहले तक “अब की बार कांग्रेस सरकार का नारा बुलंद करते नजर आ रहे थे लेकिन अब जयस का हीरा कांग्रेस के पाले में चला गया है हिरा ने अपनी राजनैतिक महत्वकांक्षाओ के चलते आदिवासी आंदोलन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए है जिसके बाद से स्थानीय कांग्रेस नेताओ के साथ-साथ जयस के विरोध का भी सामना करना पढ़ रहा है.
मनावर विधानसभा से बाहरी उमीदवार हीरा अलावा को थोपने से नाराज समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है,वही मनावर, सिघाना, टोकी,उमरनबन मे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर हीरा अलावा का जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा पुतला जलाया गया,जहां पर जयस जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने भी डॉक्टर हीरालाल अलावा का बहिष्कार किया साथ ही जयस के समर्थको का कहना है की हीरा अलावा ने आदिवासी समाज का उपयोग किया है तथा गद्दारी करके अपना टिकट कांग्रेस में फिक्स करवाया है विरोध के चलते आज मनावर में चौराहे पर उनका पुतला दहन किया गया

 

गौरतलब है की जयस इस बात पर अड़ी थी कि गठबंधन उसी शर्त पर होगा अगर कांग्रेस कुक्षी की सीट उसके लिए छोड़ दे. कुक्षी कांग्रेस का अभेद गढ़ है.जयस का तर्क ये था कि उसने अपनी राजनीति कुक्षी से शुरू की है इसलिए वो कुक्षी पर अपना दावा नहीं छोड़ेगी….कुलमिलाकर लोगो की नाराजगी साफ़ नजर आ रही है साथ ही आदिवासीओ से वादा खिलाफी की कीमत हिरा को विधानसभा चुनाव में चुकाना पड़ सकती है

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED