भोपाल | अनुसाशन और डैमेज कण्ट्रोल में माहिर बीजेपी में इस बार बगावत रुकने का नाम नहीं ले रही है ताज़ा मामला आष्टा का है जहां भाजपा से बागी हुई निर्दलीय जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला मरेठा ने बीजेपी पर टिकिट वितरण और प्रत्याशियों पर सवाल उठाए है.
सूबे में चुनाव की तारीख़ बेहद नज़दीग है लिहाजा राजनैतिक नूरा-कुश्ती और आरोप प्रत्यारोप का दौर चरम पर है,अपने अनुसाशन और संस्कारो का दम्भ भरने वाली बीजेपी पार्टी में इस बार बग़ावत साफ दिख रही है.वही आष्टा विधानसभा में भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रही जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला मरेठा ने मध्यप्रदेश में भाजपा के टिकिट वितरण पर सवाल खड़े किए,मीडिया से चर्चा के दौरान उर्मिला मरेठा नें कहा कि मुख्यमंत्री जी महिलाओं की बात करते है लेकिन मुख्यमंत्री जी बताए की मध्यप्रदेश में कितनी महिलाओं को टिकिट दिया है.वही उर्मिला मरेठा नें इछावर विधानसभा से मंत्री करण सिह वर्मा को टिकट देने और आष्टा से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए रघुनाथ मालवीय पर भी निशाना साधा.
कुल मिलाकर इस बार टिकट वितरण दोनों ही प्रमुख पार्टियों कि लिए सरदर्द का सबब बना हुआ है वही डैमेज कण्ट्रोल में माहिर बीजेपी इस बार बागियों को मानाने में कही न कही असफल साबित हुई है अब इनकी बग़ावत पार्टी कि लिए चुनौती खड़ी कर सकता है.
COMMENTS