भोपाल | सूबे चुनावी रणभेरी बज चुकी है,मध्य प्रदेश की सियासी महाभारत में 16 नवंबर का दिन बड़ा होगा, क्योंकि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक साथ शहडोल जिले में अलग-अलग सभाएं करेंगे। 16 नवंबर को जहां जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के लालपुर हवाई पट्टी में मोदी चुनावी सभा करेंगे। वहीं, शहडोल शहर में राहुल गांधी रोड शो करेंगे।
दोनों पार्टियों को नज़र आदिवासी वोट पर-
दोनों नेताओं के एक ही दिन के दौरे की खबर से विंध्य क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। लालपुर हवाई पट्टी पर होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा ने कवायद तेज कर दी है, वहीं कांग्रेस राहुल के रोड शो का चुनावी मैप तैयार करने में जुटी है। दोनों दिग्गज शहडोल की चुनावी रणभूमि में आदिवासी वोटरों को लुभाने की कोशिश करेंगे। भाजपा और कांग्रेस अपने दिग्गजों की चुनावी सभाओं के माध्यम से विंध्य और महाकौशल की विधानसभा सीटों पर असर डालना चाहते हैं।
मोदी पांच दिन रहेंगे प्रदेश के दौरे पर-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 25 नवंबर के बीच पांच दिन प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे में मोदी दस जगह सभाओं को संबोधित करेंगे। हर सभा में 40 सीटों पर प्रभाव छोड़ने की कोशिश भाजपा की होगी। इस तरह करीब 200 सीटों पर पीएम मोदी की सभाओं के असर की उम्मीद भाजपा लगा रही है।
कुल मिलाकर इस बार चुनाव में कांटे की टक्कर होने जा रही है इस और जहां कांग्रेस वनवास पूरा कर सत्ता में वापसी की उम्मीद लिए बैठी है वही बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंख दी है,इस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 200 सीटों पर और कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी 100 से ज्यादा सीटों पर असर छोड़ने की कोशिश करते नज़र आएंगे.
COMMENTS