भोपाल . पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले से राजनीति गरमा गई है। राजधानी भोपाल में बड़ी संख्या में भाजपा कार्य़कर्ता आज सड़क पर उतरे औऱ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। इस घटना पर सीएम शिवराज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं पर फेंके गए पत्थर टीएमसी के ताबूत में अंतिम कील साबित होंगे। वहीं सीएम शिवराज ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को लगी चोट पर कहा कि बंगाल की जनता इस चोट का बदला वोट से देगी।
वहीं इन दिनों बंगाल में डेरा जमाए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के जमीर को ललकारा जा रहा है। इसका जवाब जनता देगी। भाजपा प्रदेश वीडी शर्मा ने भी घटना पर सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बंगाल में सीएम ममता बनर्जी की सियासी जमीन अब खिसक रही है, ये कायराना हरकत उसी का परिणाम है। बात दें कि गुरुवार सुबह हुए हमले में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय समेत कई नेता बाल-बाल बच गए। विजयवर्गीय के गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए। इस हमले कई भाजपा कार्य़कर्ताओं को बुरी तरह पिटा भी गया है।
COMMENTS