भोपाल | राम मंदिर पर कंप्यूटर बाबा का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर राम मंदिर नहीं तो इस बार मोदी नहीं. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार की योजनाओं की सराहना भी की.
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान मठ मंदिरों का मुद्दा लेकर पूर्व की शिवराज सरकार को मुश्किल में डालने वाले कंप्यूटर बाबा ने अब लोकसभा चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है…कंप्यूटर बाबा ने भोपाल में सीएम कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम कमलनाथ ने सभी वर्गों के लिये काम किया है. वही कंप्यूटर बाबा ने राम मंदिर को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर राम मंदिर नहीं तो इस बार मोदी नहीं.
गौरतलब है कि कंप्यूटर बाबा को पिछली शिवराज सरकार ने राज्य मंत्री का दर्जा दिया था लेकिन उन्होंने चुनाव के दौरान मंत्री पद त्यागकर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया था.
COMMENTS