बड़वानी . पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने शुक्रवार को बड़वानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक शासकीय कार्यक्रम में कांग्रेस विधायकों को न बुलाए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि जिले में कांग्रेस के तीन विधायक हैं जिसमे से एक वो स्वयं हैं फिर भी उन्हें इस कार्य़क्रम की खबर नहीं दी गई, जबकि ये एक शासकीय कार्य़क्रम था। पूर्व गृहमंत्री ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने सीएम की सभा में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने का आरोप भी लगाया।
बता दें कि शुक्रवार की सभा में केंद्रीय राज्य मंत्री इस्पात फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सदस्य डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, बैतूल सांसद दुर्गादास उईके, धार सांसद छतरसिंह दरबार समेत कई अन्य भाजपा नेता शामिल हुए। ऐसे में कांग्रेस का आरोप है कि एक शासकीय कार्यक्रम को केवल भाजपा नेताओं तक सीमित कर दिया गया।
COMMENTS