MGM मेडिकल काॅलेज में रैगिंग मामले में 4 छात्राएं निष्कासित!

MGM मेडिकल काॅलेज में रैगिंग मामले में 4 छात्राएं निष्कासित!
Spread the love

इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस फाइनल ईयर की चार छात्राएं रैगिंग मामले में पकड़ाई है…जिसके चलते कॉलेज प्रबंधन की एंटी रैगिंग कमेटी ने चारों छात्राओं को हॉस्टल से निष्कासित करते हुए मामले में आगे जांच शुरू कर दी है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चारों सीनियर छात्राएं जूनियर पर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलने को लेकर दबाव बना रही थी, एमजीएम डीन डॉक्टर ज्योति बिंदल तक पहुंची और उन्होंने मामला एंटी रैगिंग कमेटी को सौंपा इसी के तहत जांच में पाया गया कि यह शिकायत सही है इसी को लेकर के कॉलेज प्रबंधन ने चारों सीनियर छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है इसके साथ ही मामले की आगे और जांच की जा रही है.

एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ ज्योति बिंदल ने चर्चा में यह भी बताया कि यह ठोस कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि आगे से कोई भी सीनियर छात्रा जूनियर छात्राओं के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार या रैगिंग जैसी हरकत ना करें.
कुल मिलाकर कॉलेज प्रबंधन ने चारों सीनियर छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है इसके साथ ही मामले की आगे और जांच की जा रही है..बहरहाल इस मामले में आगे क्या होता है यह देखने वाली बात होगी..

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED