सावधान- अपना वॉट्सऐप OPEN करने से पहले पढ़ लें ये खबर !

सावधान- अपना वॉट्सऐप OPEN करने से पहले पढ़ लें ये खबर !
Spread the love

भोपाल– वॉट्सऐप में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई हैं. दरअसल सिटिजन लैब्स के रिसर्चर्स के मुताबिक वॉट्सऐप यूजर्स के मोबाइल फ़ोन हैक किए जा रहे है. मई की शुरुआत में जब यूके के एक मानवाधिकार से जुड़े वकील पर एनएसओ के इस प्रोग्राम के अटैक का मामला सामने आया तब ये गड़बड़ी सामने आई.

हैकर्स यूजर्स को सिर्फ एक वॉट्सऐप मिस्ड कॉल के ज़रिये फ़ोन का कैमरा और माइक हैक करके यूजर्स की सारी डिटेल्स हैक कर रहे है. यूजर्स के ईमेल से लेकर मेसेज और लोकेशन डेटा तक का पता इससे लग रहा हैं. यह स्पाईवेयर एंड्रॉयड फोन में ही नहीं दुनिया के सबसे सुरक्षित आई फ़ोन के डेटा को भी आसानी से हैक कर रहा है. सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स और वॉट्सऐप ने पुष्टि की है कि यह स्पाईवेयर इजराइल के सीक्रेटिव एनएसओ ग्रुप ने डेवलप किया है.

हालांकि, वॉट्सऐप ने इस गड़बड़ी का पता चलते ही समस्या को हल कर दिया जिससे यूजर्स का डेटा सेफ रहे. अब यूजर्स वॉट्सऐप को अपडेट करके चैन की साँस ले सकते हैं. वॉट्सऐप ने अपने सभी यूजर्स से ऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने की अपील की हैं साथ ही स्मार्टफोन और उसका ओएस भी अपडेट करने का सुझाव दिया हैं.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED