शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन ने निभाई मतदान की रस्म !

शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन ने निभाई मतदान की रस्म !
Spread the love

इंदौर –चुनाव का माहौल है और इस लोकसभा चुनाव में आज हो रहे मतदान में आम जनता के साथ-साथ नए दूल्हा-दुल्हन में भी वोट डालने का काफी उत्साह नज़र आ रहा है| मौसम शादियों का है और जिन परिवारों में शादी है, वो परिवार भी पूरे धूम-धाम के साथ वोट डालने आ रहे है और-तो-और पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं में भी अपने देश के लिए एक अच्छी सरकार चुनने की ज़िम्मेदारी देखी जा रही है|

पूरे मध्य प्रदेश में कई कहानियाँ मतदाताओं की ऐसी आ रही है, जिससे पता चलता है कि लोगों को इस लोकतंत्र के महापर्व का कितना ज्यादा उत्साह है|
एक कहानी इंदौर शहर की है , जहाँ धीरा मेहता की शादी शनिवार रात ग्वालियर निवासी वैभव भटनागर से हुई। रविवार सुबह धीरा मेहता ने अपनी विदाई से पहले अपने पिता उमेश मेहता और भाई कृष्ण वर्मा के साथ मतदान केंद्र ‘भाग्यश्री विद्यालय’ पहुंचकर अपना महत्वपूर्ण मतदान देकर एक ज़िम्मेदार नागरिक होने का कर्त्तव्य निभाया।

नीमच निवासी दुल्हन रेखा मौर्य भी अपनी विदाई से पहले अपने मतदान का सदुपयोग करने के लिए अपने पति के साथ मतदान केंद्र पहुँची। मतदान देकर रेखा मौर्य काफी खुश नजर आईं , इसके अलावा नीमच के पास स्थित जयसिंहपुरा गांव में भी नव-विवाहित ने मताधिकार का उपयोग किया।

ऐसी ही एक तस्वीर सेंधवा से सामने आयी जहाँ दुल्हन प्रेमलता की आज शादी है और घर में धूम-धाम से शादी की रस्में चल रही है, वहीं शादी की रस्मों से वक्त निकालकर प्रेमलता ने मतदान किया।

उज्जैन के एक परिवार ने भी शादी की रस्मों के बीच ढोल-बाजों के साथ ही मतदान केंद्र पहुंच कर इस त्यौहार को बहुत ही अद्भुत तरीके से मनाया|

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED