खरगोन। खरगोन जिले में नकली घी बनाने की सुचना मिलने पर एसडीएम के निर्देशन में खाद्य विभाग, नगर पालिका प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जहां मौके से 45 डब्बे नकली घी जब्त किया गया।
मध्य प्रदेश में सिंथेटिक दूध और अन्य दूध उत्पाद तैयार करने वालों की अब खैर नहीं है. सरकार ने इस काले कारोबार से जुड़े लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने का फैसला लिया है। लेकिन प्रदेश में मिलावट खोर इसे बेखबर मिलावट की काली कमाई के लिए दिन -रात लगे हुए है। खरगोन जिले में नकली घी बनाने की सुचना मिलने पर एसडीएम के निर्देशन में खाद्य विभाग, नगर पालिका प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जिसके तहत गौर पेट्रोल पम्प के सामने हार्दिक ट्रेडर्स कम्पनी के द्वारकादास महाजन की दूकान पर नकली घी का जखीरा पकड़ा..45 डब्बे नकली घी, तेल ओर एक्सपायरी डेट का घी बरामद किया।
कुल मिलकार इस कार्रवाई ने एक बार फिर मिलावट के कालेबाजार की कलाइयां खोल दी है। लेकिन नकली घी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिलहाल पुलिस ने सैंपल जप्त कर जांच के लिए भेज दिया है।
5000on
Not found any post
COMMENTS