भारत हमेशा रहेगी मेरे दिल के सबसे करीब, बोली कटरीना !

भारत हमेशा रहेगी मेरे दिल के सबसे करीब, बोली कटरीना !
Spread the love

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘भारत’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी स्थिति मजबूत करते हुए कुल 122 करोड़ से ज्यादा कमाई कर साल की पहली हिट फैमिली एंटरटेनर का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ ही सौ करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सलमान की ये 14वीं फिल्म बन गई।

इसी शानदार कमाई के बीच कटरीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कटरीना फिल्म में अपने कैरेक्टर कुमुद की बात करती नजर आ रही हैं। कटरीना कैफ ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उनके इस वीडियो पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं।

इस वीडियो में बताया जा रहा है कि कैसे कटरीना को एक न्यूज प्रेजेंटर का लुक देने के लिए कई अभिनेत्रियों के स्टाइल को कैरी किया गया। कटरीना इस वीडियो में बता रही हैं कि कुमुद का कैरेक्टर हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा क्योंकि इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।

बात करें फिल्म के कलेक्शन की तो सिनेमाघरों में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म भारत ने पहले दिन 42 करोड़ 30 लाख रुपए की बंपर ओपनिंग ली थी। फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन अपनी कमाई में 53 करोड़ 20 लाख रुपए और जोड़े। भारत ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ 70 लाख रुपए की कमाई की।

सलमान खान, कटरीना कैफ और अली अब्बास जफर ने एक साथ कई हिट फिल्में दी हैं। इन फिल्मों में टाइगर जिंदा है, सुल्तान और भारत फिल्म शामिल है। इन दोनों फिल्मों की अपेक्षा ‘भारत’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED