भिंड . बीते दिनों एमपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ गोविंद सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर सुर्खियों में आए भिंड जिला कांग्रेस अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल को अब अपनी जान का खतरा सता रहा है। बघेल ने पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह और उनके समर्थकों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को शिकायती आवेदन दिया है। और पुलिस सुरक्षा की मांग की है। पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष ने गोविंद सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव का हवाला देते हुए कहा है कि इससे पूर्व मंत्री के समर्थक बौखला गए हैं और मेरी हत्या की साजिश रच रहे है अगर मेरी हत्या होती है तो उसके जिम्मेदार डॉ गोविंद सिंह होंगे। भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उनके पत्र को राज्य सुरक्षा कमिटी को भेज दिया गया है। बता दें कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मेहगांव विधानसभा की समीक्षा बैठक के दौरान पूर्व मंत्री पर भितरघात का आरोप लगाते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया था और डॉ गोविंद सिंह को काँग्रेस पार्टी से 6 साल से निष्कासित करने का प्रस्ताव पीसीसी को भेजा था। जिस पर कांग्रेस में भूचाल आ गया।
5000on
Not found any post
COMMENTS