भोपाल– राजधानी के सूखीसेवनियां थाना क्षेत्र में बीते 26 जून को हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
बीते 26 जून को भोपाल के थाना सूखीसेवनियां स्थित नया बायपास चौराहे के पास सुनील जैन के खेत में गजराज सिंह की हत्या करने वाले मुख्य अरोपी रामसेन उर्फ हलवाई को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरा आरोपी कमलेश उर्फ खली अभी भी फरार चल रहा है. डीआईजी इरशाद वली ने बताया की पैसे के लेनदेन को लेकर मृतक और आरोपी के बीच पहले विवाद हुआ था, रामसेन ने धारधार हथियार से उसका गला रेत दिया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
कुल मिलाकर पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ में अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा है रही है.
COMMENTS