भोपाल : भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर यात्रियों के हंगामे की वजह से फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी के कारण यह सब हुआ.
दरअसल, एयर इंडिया की हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी हो गई. इस वजह से उड़ान में देर हो रही थी. फ्लाइट को रायपुर होते हुए हैदराबाद जाना था. लेट होने के कारण यात्री गुस्से में आ गए और उन्होंने एयरपोर्ट पर ही हंगामा खड़ा कर दिया.
इस फ्लाइट से करीब 40 यात्रियों को रायपुर और हैदराबाद जाना था. उड़ान सुबह 10 बजे की थी. प्लेन में कुछ तकनीकी ख़राबी होने के कारण वो निर्धारित समय पर टेक ऑफ नहीं कर पायी. इसके बाद यात्रियों ने नीचे उतरकर हंगामा खड़ा कर दिया. बताया जा रहा है कि भारी हंगामे के बाद फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा. हालांकि अभी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
COMMENTS