भोपाल | प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने लोगों से जुड़ने के लिए अब सोशल मीडिया का सहारा लिया है। भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने भोपाल की बात दिग्विजय के साथ नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है। इससे लोगों को जुड़ने के लिए उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव का पर्चा दाखिल करने से ठीक पहले लोगों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया पर अधिक बल देंगे. भोपाल से चुनाव लड़ रहे दिग्विजय सिंह ने संसदीय क्षेत्र में जन-जन तक पैठ बनाने के लिए एक नया कार्यक्रम शुरू किया है. श्भोपाल की बात दिग्विजय के साथ नाम के इस कार्यक्रम से लोगों को जोड़ने के लिए उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है. उस वीडियो में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति फोन कर अपना सवाल रख सकता है. इसके अलावा फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के मंचों से भी सवाल पूछे जा सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि दिग्विजय सिंह की उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल होने के पहले ही चुनाव का वॉर रूम भी बनकर तैयार है. इस वॉर रूम में जेएनयू से आई एक टीम काम करेगी, जो सोशल मीडिया के जरिए युवाओं में पैठ बनाने की कोशिश करेगी. पहले भी यह खबर आई थी कि जेएनयू की यह टीम सोशल मीडिया के जरिए भोपाल के युवाओं से सीधा संवाद करेगी. साथ ही वार रूम के कॉल सेंटर से पोलिंग बूथ के कार्यकर्ता से भी बात की जाएगी. इस कार्यक्रम को उसी संवाद की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.
COMMENTS