भोपाल के बड़े तालाब का गिरा जलस्तर, निगम ने शुरू की प्लानिंग !

Spread the love

भोपाल | भोपाल शहर में बड़े तालाब में नर्मदा, कोलर और केरवा डैम से पानी सप्लाई होता है लेकिन बारिश कम होने के कारण भोपाल के बड़े तालाब का जलस्तर अभी से गिरने लगा है. इसको लेकर नगर निगम अभी से सतर्क हो गया है और प्लानिंग शुरू कर दी है..

दरअसल पिछले साल हुई बारिश सामान्य से भी कम थी,जिससे जनवरी महीने में ही बड़े तालाब का जलस्तर गिर गया है… पिछले साल के मुकाबले इस बार बड़े तलाब मे 0.70 फीट कम पानी है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव लाया जाएगा कि अगले 2 महीने तक बड़े तालाब से कोई पानी नहीं निकाला जाए. जिन इलाकों में बड़े तालाब का पानी सप्लाई होता है वहां कोलार और नर्मदा का पानी सप्लाई किया जाएगा.
तो वही ह भोपाल के महापौर आलोक शर्मा ने इस पुरे मामले पर जनप्रतिनिधियों ने विस्तार चर्चा के बाद जनता के हित में निर्णय लेने की बात कही .बता दें की भोपाल नगर निगम प्लानिंग जुट गया है जिससे भीषण गर्मी में राजधानी के लोगों को पानी की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इस फैसले से कोलार क्षेत्र को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वहां पर केरवा डैम का पानी सप्लाई होता है वहां फिलहाल भरपूर पानी है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED