देवास- देवास कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इसके तहत टीम लगातार छापामार करवाई कर इन पर नकेल कस रही है।
देवास में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री जोरो पर है। शराब माफियाओं से सख्ती से निपटने के लिए देवास जिला कलेक्टर ने आबकारी पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान आबकारी उप निरीक्षक राजकुमारी मंडलोई को मुखबिर से सूचना मिली की रसूलपुर के मकान में अवैध रूप से देशी शराब का संग्रहण हो रहा है। सूचना मिलते ही आबकारी पुलिस टीम का गठन कर मौके पहुंची और उक्त मकान पर दबिश के दौरान 15 पेटी शराब की जब्त की गई जिनकी कीमत 45 हजार बताई जा रही है।
संदिग्ध मकान में दबिश देने पहुंची आबकारी की टीम को मकान का ताला तोड़ मकान में घुसना पड़ा। जहां से अवैध रूप से मिली शराब को आबकारी विभाग ने जब्त कर लिया है। मीडिया से चर्चा में सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने बताया की मामले को विवेचना में लिया गया है और इस अवैध शराब के खेल में कौन-कौन शामिल है इसकी जांच की जाएगी।
COMMENTS