छिंदवाड़ा . लव जिहाद कानून को लेकर चल रहे बहस के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला। पूर्व कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा के बेटे के शादी में शामिल होने छिंदवाड़ा पहुंचे दिग्विजय सिंह ने दोनों नेताओँ पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इसे लेकर बीजेपी औऱ एआईएमआईएम में आंतरिक सांठगांठ है। पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर अपनी नाकामयाबियों को छिपाने के लिए हिंदू मुस्लिम करने का आरोप लगाया है। ईवीएम मशीन पर एकबार फिर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर कैसे लोकसभा चुनाव के परिणाम बीजेपी के नारे के ईदगिर्द आते हैं। यह एक बड़ी साजिश है। आज की तारीख में कोई भी विकसित देश ईवीएम का प्रयोग नहीं करता।
वहीं एमएसपी को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज हर फसल एमएसपी से कम दर बेची जा रही है। कांग्रेस में युवा नेतृत्व के उभार को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस में हमेशा युवाओं को मौका दिया है, निकाय चुनाव में भी युवाओं को मौका मिलेगा। नए कृषि कानून को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने धनी देशों के दवाब में ये कानून लाया है। ये कानून पीडीएस और एमएसपी को खत्म करने का षड्यंत्र है। कुल मिलाकर नए कृषि कानून को लेकर दिग्विजय सिंह के आक्रमक तेवर जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री का मानना है कि इस कानून के जरिए पीएम मोदी किसानों को नुकसान और कॉरपोरेट को फायदा पहुंचा रहे हैं।
COMMENTS