किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी, लगाया ये आरोप !

किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी, लगाया ये आरोप !
Spread the love

भोपाल .  तीन कृषि कानून के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसान लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि वो इन तीन कानून को वापस लें अन्यथा वो यहां से नहीं हटेंगे। बीजेपी नीत एनडीए के अलावा तकरीबन तमाम पार्टियां किसानों के समर्थन में  आ चुकी हैं। इन सबके बीच बीजेपी को अब भी लगता है कि ये आंदोलन कांग्रेस स्पांर्सड है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों के बीच भ्रम फैलाकर देश में अस्थिरता पैदा कर रही है।

वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एकबार फिर अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में कुछ तथाकथित चुक गए नेता अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं।  दरअसल पिछले एक हफ्ते से दिल्ली की सड़कों पर जारी किसान आंदोलन और भी तेज होता दिखाई दे रहा है। दिल्ली कूच करने के लिए हरियाणा और पंजाब के किसानों के साथ कई और संगठन भी जुड़ने लगे हैं। ग्वालियर से भी बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की तरफ कूच कर चुके हैं।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED