बीजेपी प्रत्याशी ने गणपति बप्पा पर चढ़ाया चोला, दर्ज हुई FIR!

Spread the love

इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खजराना गणेश मंदिर में चोला चढ़ाने के मामले में उन पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप सही साबित हुआ।जिसके बाद लालवानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है

प्रदेश की सबसे चर्चित इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी को खजराना मंदिर में भगवान् गणेश को भाजपा का चोला चढ़ाना महंगा पड़ गया है…दरअसल शंकर लालवानी पर यह कार्रवाई कांग्रेस की ओर से की गई शिकायत के बाद हुई है… चुनावी प्रचार के दौरान शंकर लालवानी खजराना मंदिर गए थे. मंदिर में दर्शन के दौरान शंकर ने भगवा रंग का चोला गणपति बप्पा को चढ़ाया था. खास बात ये थी कि इस चैले पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह भी बना हुआ था. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जाटव के आदेश पर बुधवार रात खजराना पुलिस ने शंकर लालवानी और मंदिर के पुजारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
पुलिस ने धार्मिक संस्था दुरुपयोग निवारण अधिनियम में धारा 3/7 और 188 के तहत लालवानी और पुजारी पर केस दर्ज किया। धारा 3 में आचार संहिता उल्लंघन का और 7 में दंड का प्रावधान है। वही दूसरी तरफ लालवानी को प्रशासन ने बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगवाकर प्रचार करने के मामले में भी नोटिस जारी किया है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED